11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव : नक्सलियों की मांद में प्रशासन की कड़ी परीक्षा

गोइलकेरा, सोनुवा, गुदड़ी व बंदगांव में अंतिम चरण का मतदान आज हेलीकॉप्टर से रवाना हुए मतदानकर्मी, दिखा उत्साह चक्रधरपुर/चाईबासा : चायत चुनाव के चौथे चरण में शनिवार को बंदगांव, सोनुवा, गोइलकेरा व गुदड़ी प्रखंड में वोटिंग होगी. अतिनक्सल प्रभावित इलाके में हो रही वोटिंग को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये […]

गोइलकेरा, सोनुवा, गुदड़ी व बंदगांव में अंतिम चरण का मतदान आज
हेलीकॉप्टर से रवाना हुए मतदानकर्मी, दिखा उत्साह
चक्रधरपुर/चाईबासा : चायत चुनाव के चौथे चरण में शनिवार को बंदगांव, सोनुवा, गोइलकेरा व गुदड़ी प्रखंड में वोटिंग होगी. अतिनक्सल प्रभावित इलाके में हो रही वोटिंग को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. 34 बूथों पर हेलीकॉप्टर से मतगणनाकर्मी उताये गये हैं.
आइआरबी व जैप की 12 कंपनी तथा सीआरपीएफ की 47 कंपनी को लगाया गया है. इसके अलावा कुल 176 पदाधिकारी, 250 हवलदार व एक हजार आरक्षी के जिम्मे सुरक्षा की कमान सौंपी गयी है. वार्ड सदस्य के 552, मुखिया के 41, पंचायत समिति के 54 तथा जिला परिषद के 6 पदों के लिए वोटिंग होगी. नक्सलियों के मांद में आज प्रशासन की कड़ी परीक्षा भी होगी
चौथे चरण के पंचायत चुनाव का यह अंतिम मतदान हैै. चारों प्रखंड गोईलकेरा, सोनुवा, गुदड़ी व बंदगांव में चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान दल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस बल सभी बूथों तक पहुंच चुके हैं. शनिवार को 7 से 3 बजे तक मतदान होना है.
सुबह 5 बजे बूथों में मतपत्र मतदान दल के दिये जाने के बाद से ही मतदान के कार्य प्रारंभ हो जायेंगे. मतदान संपन्न होने के बाद भरे हुए मतपेटी और दूसरे मतदान सामग्री को जमा करने के लिए वज्रगृह मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय चक्रधरपुर में बनाया गया है.
जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त अबू बकर सिद्दीख पी ने कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया है. पीठासीन पदाधिकारी की डायरी पढ़ने के लिए निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.
इसके तहत सोनुवा प्रखंड के लिए बीडीओ सोनुवा प्रवेश कुमार साव व सीओ खूंटपानी प्रधान मांझी तथा सहायक में मंगल प्रसाद सिंहा व दुम्बी गोप, गोईलकेरा के लिए बीडीओ गोईलकेरा सुशील कुमार राय व बीडीओ मनोहरपुर देवेंद्र कुमार सिन्हा तथा सहायक में श्याम किशोर प्रसाद व केदार हेस्सा, गुदड़ी के लिए बीडीओ गुदड़ी संजय कुमार सिन्हा व सीओ चक्रधरपुर नीतू कुमारी तथा सहायक में विष्णु राउत व सुलेश्वर प्रधान एवं बंदगांव प्रखंड के लिए बीडीओ बंदगांव बुडॉय सारु व बीडीओ आनंदपुर विष्णु कच्छप तथा सहायक में चिंता प्रसाद समद व हीरा लाल रजक को प्रतिनियुक्त किया गया है.
इसी तरह मतपेटी संग्रह करने के लिए सोनुवा प्रखंड के लिए सहायक अभियंता खागो यादव, मोहिनी तिर्की, मानिक लाल बोदरा, विलसन डहांगा, दिलीप कुमार बिरुवा, रमेश गोप, योगेश राम रवानी, रंजीत कुमार, जितेंद्र बानरा, संजय कुमार चौधरी, मनीष कुमार विश्वकर्मा, महेंद्र सुंडी, रंजीत मोहांति, सुबोध कालिंदी, प्रवीर कुमार हलधर, संजीव कुमार महतो, कृष्णा उरांव, गोईलकेरा प्रखंड के लिए बीइइओ डोमन मूची, चिन्मय सेन गुप्ता, राजेंद्र कुंकल, परीक्षित प्रधान, मानसिंह हेंब्रम, हरिश चंद्र गोप, रंजीत गोप, सुजीत कुमार प्रधान, नरसिंह उरांव, बेंजामिन बोयपाई, सुरेंद्र कुमार, मिहिर चंद्र प्रधान, डोमा टोप्पो, सोमरा टोप्पो, जवाहर लाल महतो, विनय सिंह मुंडरी, गुदड़ी प्रखंड के लिए सहायक अभियंतता रेमंड कुजूर, विनीता खेस, रामपद मोहांति, ओम प्रकाश महतो, संजय कुमार चौरसिया, संजय दत्ता, शिव रतन अंगरिया, चाम्पी देवगम, भोंदु मंडल, बंदगांव प्रखंड के लिए प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक आशीष कुमार तिड़ु, मनोज कुमार माझी, दशरथ प्रधान, मुनि लाल रवि, राजीव रंजन सिंह, इंद्र देव यादव, मुकुंद कुमार डे, बालेश्वर हेंब्रम, तहसीन रजा, रमेश प्रसाद, रंजीत महतो, अजय कुमार साहु, नवीन शर्मा, राजेश कुमार, गोविंद हेंब्रम, वीरेंद्र महतो, अजय कुमार दास, सुबोध कुमार पंडा, हिरण कुमार प्रधान, बादल चंद्र सिंह तथा सुरक्षित कर्मियों में सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रतिवेदन पढ़ने के लिए चारों प्रखंड में अलग अलग अधिकारी प्रतिनियुक्त होंगे. सोनुवा के लिए सत्येंद्र कुमार झा, गोईलकेरा के लिए जगदीश अंगरिया, गुदड़ी के लिए प्रफुल्ला महतो तथा बंदगांव के लिए सूर्यकांत हेंब्रम को प्रतिनियुक्त किया गया है.
मतपेटी प्राप्त करने में सात शिक्षकों को अतिरिक्त रखा गया है. इनमें कंचन कुमार यादव, महफुजुर्रहमान, राजीव रंजन, वीरेंद्र आर्य, मंगलेश पाठक, अशोक कुमार सिंह, नंद लाल सिंह शामिल हैं. मारवाड़ी स्कूल में पहले ही तीन प्रखंड चक्रधरपुर, आनंदपुर व मनोहरपुर की मतपेटियां वज्रगृह में रखी जा चुकी हैं. चारों प्रखंड के लिए अलग अलग अलग अलग रिसिविंग काउंटर बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें