नोवामुंडी : नोवामुंडी-कोटगढ़ मुख्य मार्ग पर तोड़ेतोपा के समीप सोमवार की रात बाइक व साइकिल की आमने-सामने टक्कर में साइकिल सवार साधु लकड़ा की मौत हो गयी. दुर्घटना में बाइक सवार आशुतोष कुमार मिश्र भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. टिस्को अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है.
मृतक मजदूर साधु लकड़ा टिस्को ठेकेदार के यहां काम कर वापस अपने घर पचाईसाई के उरांवसाई जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे बाइक से साइकिल की जोरदार टक्कर हो गयी. नोवामुंडी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इधर, झामुमो के केंद्रीय सदस्य इजहार राही ने सड़क दुर्घटना में मृतक मजदूर के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.