जगन्नाथपुर : एक ही रात चोरों ने जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत दो स्थानों पर ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर स्कूल से तीन कंप्यूटर और संजीवनी महिला समिति के कार्यालय से दो सिलाई मशील उठा ले गये. आदर्श मध्य विद्यालय में चोरों ने पहले मेन गेट, फिर कार्यालय का ताला तोड़ा.
लेकिन कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़ने में चोर विफल रहे. इसके बाद खिड़की की रड मोड़कर तीन कंप्यूटर के सीपीयू उठा ले गये. उसी रात चोरों ने संजीवनी के कार्यालय से सिलाई मशील भी चोरी कर ली. दोनों चोरियों की सूचना पुलिस को दी गयी है. उधर पुलिस का कहना है कि रात्रि गश्त समय के अनुसार रात में हुई है बावजूद चोरों ने घटना को अंजाम दिया.