चाईबासा : संत जेवियर बालिका विद्यालय छात्रावास में शुक्रवार की रात भोजन करने के बाद तीन दर्जन छात्राओं की हालत अचानक बिगड़ गयी. लगभग 20 बीमार छात्राओं को तत्काल मुंधड़ा अस्पताल में भरती कराया गया. जबकि अन्य बच्चों का शहर के अन्य अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.
डॉक्टरों ने बताया िक फूड प्वायजनिंग के कारण बच्चे बीमार पड़े हैं. सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश दुबे, सिविल सर्जन डॉ जगत भूषण प्रसाद व आरडीडीइ रजनीकांत वर्मा ने अस्पताल जाकर बच्चों की स्थिति का जायजा लिया. सभी छात्राओं की हालत सामान्य है.