चाईबासा : रोटरी क्लब की ओर से पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर में जिला स्तरीय चित्रंकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.
यह प्रतियोगिता सुबह नौ से साढ़े 11 तक चली. चित्रंकन प्रतियोगिता के संचालन में जुटे रोट्रेक्ट क्लब अध्यक्ष अमीत पोद्दार ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को तीन वर्ग में बांटा गया था. ए बर्ग में कक्षा 8 से 10, वर्ग बी में कक्षा 4 से 7 तथा वर्ग सी मे कक्षा 1 से 3 के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. सभी वर्ग के विद्यार्थियों को चित्रंकन के लिये अलग-अलग विषय दिये गये थे.
ग्रुप ए के लिए विद्यार्थियों को रेलवे स्टेशन की तसवीर, ग्रुप बी के विद्यार्थियों को गांव की तसवीर तथा ग्रुप सी के विद्यार्थियों को कव्वा की तसवीर बनाने को दिया गया था. 19 मई को रिजल्ट की घोषणा की जायेगी. वहीं 21 मई को रोटरी कोनर्र (बिहारी क्लब) में पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जायेगा.