चाईबासा : ट्रक की चपेट में आने से बड़ी बाजारा चौक के पास बुधवार की देर रात एक स्कूटी सवार घायल हो गया. घायल स्कूटी सवार हादी हसन खान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
घटना के संबंध में मिली सूचना के मुताबिक बड़ी बाजार की ओर से आ रही ट्रक (ओआर-04एल/3242) ने बुधवार रात लगभग साढ़ 10 बजे के कारीब स्कूटी सवार हादी को टक्कर मारी थी. इसके कारण वह घायल हो गया था. वहीं ट्रक के साथ स्कूटी फंस जाने के कारण वह काफी दूर तक खिंचता चला आया था.