चक्रधरपुर : बंगाली एसोसिएशन दुर्गा बाड़ी में महाषष्टी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका शुभारंभ जयंती घोष व ग्रुप द्वारा मां दुर्गा के संगीत से की गई. जिसके उपरांत झीमली चटर्जी ग्रुप द्वारा महिषासुर मर्दिनी कार्यक्रम शुरु किया गया.
जिसमें मां दुर्गा के विभिन्न रुप को नृत्य में प्रदर्शित किया. जिसमें महिषासुर बद्ध को प्राथमिकता से नृत्य के जरिये दिया गया. इस में बच्चियों ने नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बुधवार रात को सायनी चक्रवर्ती ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया था.
मां दुर्गा का आह्वान
गोइलकेरा : मां दुर्गा का आह्वान गुरुवार को विधिवत धार्मिक रूप से किया गया. दुर्गा मंडप व इंदिरा चौक स्थित पूजा पंडालों में बंगाली रीति रीवाज के साथ बेलवरण किया गया. महासप्तमी की पूजा आरंभ होगी.
दंडाधिकारी नियुक्त
सोनुवा. दुर्गा पूजा के लिए सोनुवा प्रखंड के सभी चार पूजा पंडालों में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की है.
यह जानकारी के मुताबिक सोनुवा रेलवे स्टेशन पूजा पंडाल में पशुपालन पदाधिकारी डा. मिथिलेश कुमार सिंह को दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी लक्ष्मण ओझा को पुलिस पदाधिकारी, सोनुवा चेकनाका के पूजा पंडाल मे पेयजल व स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता मो कुदुस अंसारी व पुलिस पदाधिकारी चंद्र उरांव पुलिस पदाधिकारी, लोटापहाड़ पूजा पंडाल में सहायक गोदाम प्रवंधक उज्जवल किशोर मेहरा व पुलिस पदाधिकारी आरके हेम्ब्रम, मदागंजाहीर पूजा पंडाल में प्रखण्ड सांख्यिकी प्रदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं.