Advertisement
उग्रवादियों ने चार गाड़ियों को फूंका
चाईबासा : दो बाइक पर सवार होकर आये पीएलएलएफआइ के पांच उग्रवादियों ने पश्चिम सिंहभूम जिले से सटे ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत नुआगांव प्रखंड की चितापेढ़ी पंचायत अंतर्गत लुआराम व सोरड़ा क्षेत्र में मंगलवार की रात करीब नौ बजे जमकर तांडव मचाया. लुआराम गांव के बस स्टैंड पर खड़े बिसरा अंचल के कार्तिक साहु […]
चाईबासा : दो बाइक पर सवार होकर आये पीएलएलएफआइ के पांच उग्रवादियों ने पश्चिम सिंहभूम जिले से सटे ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत नुआगांव प्रखंड की चितापेढ़ी पंचायत अंतर्गत लुआराम व सोरड़ा क्षेत्र में मंगलवार की रात करीब नौ बजे जमकर तांडव मचाया. लुआराम गांव के बस स्टैंड पर खड़े बिसरा अंचल के कार्तिक साहु की मोनालिसा बस (ओआर-14वी/6969)व बीरमित्रपुर के बबलू साहु की विश्वकर्मा बस (ओआर-14एन/8211) को आग के हवाले कर दिया.
घटना को अंजाम देने से पहले नक्सलियों ने विश्वकर्मा बस के चालक व कंडक्टर की पिटाई भी की. चालक व कंडक्टर के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली हथियार लहराते हुए क्षेत्र में लगभग डेढ़ घंटे तक जमे रहे. इसके बाद वे सोरड़ा की ओर निकल गये. इस दौरान सोरड़ा की ब्राह्मण बस्ती में खड़ी भूपति भूषण पंडा की जेसीबी मशीन (ओआर-14वी/8259) में भी आग लगा दी. नक्सलियों ने यहां खड़ी एक ट्रैक्टर में भी आग लगा दी,
लेकिन ट्रैक्टर पूरी तरह से जलने से बच गयी. नक्सलियों का यह दल सोरड़ा से झारखंड सीमा में घुसते समय पिताल गांव के पास पूर्णिमा बस का कांच तोड़ डाला. घटना की सूचना पाकर सुबह राउरकेला एसपी अनिरुद्ध कुमार सिंह, डीएसपी पीके पाणीग्राही, बिसरा थानाधिकारी सुशांत दास समेत अन्य घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच की.
लुआराम व सोरड़ा अंचल में वाहन जलाने की घटना को पीएलएफआइ द्वारा अंजाम दिया गया है. दोनों बस मालिकों से लेवी मांगी गयी थी, लेकिन उनके द्वारा आनाकानी किये जाने के कारण उन्हें सबक सिखाने के लिये घटना को अंजाम दिया गया. अकाश सिंह, एरिया कमांडर पीएलएफआइ
पीएलएफआइ की ओर से घटना को अंजाम दिया गया है. कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. करीब छह से सात की संख्या में पीएलएफआइ के सदस्य घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. अनिरुद्ध कुमार सिंह, एसपी, राउरकेला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement