गोइलकेरा : गोइलकेरा की शैली कुमारी ने एक टेलीविजन चैनल के डांस शो ‘बुगी वुगी के लिए ऑडिशन का पहला चरण पार किया. हालांकि वह दूसरे राउंड से आगे नहीं बढ़ सकीं. उसने रांची में अपना ऑडिशन दिया.
ओम नमस्ते की संगीत पर डांस ऑडिशन में उसना पहला राउंड क्वालिफाई किया. करीब 800 प्रतिभागियों में शैली ने 256 नंबर पर रहीं. इस तरह शैली ने गोइलकेरा और आसपास के क्षेत्र का नाम रोशन किया. शैली के पिता बबलू गुप्ता ने स्वयं ऑडिशन को लेकर रांची गए थे. जिससे वह ऑडिशन दे सकें.