Advertisement
पुलिस ने नदी से शव को किया बरामद
सोनुवा : सोनुवा थाना अंतर्गत ककुवां व बासु साई के बीच स्थित संजय नदी के सदमडुबी घाट से पानी में तैरता हुआ करीब 30 वर्षीय अज्ञात युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया है़ जिसके बाद पंचनाम तैयार कर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया़ शव के ऊपर कपड़ा नहीं था़ […]
सोनुवा : सोनुवा थाना अंतर्गत ककुवां व बासु साई के बीच स्थित संजय नदी के सदमडुबी घाट से पानी में तैरता हुआ करीब 30 वर्षीय अज्ञात युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया है़
जिसके बाद पंचनाम तैयार कर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया़ शव के ऊपर कपड़ा नहीं था़ शव के गुप्तांग, चेहरे व गला में गंभीर चोट के निशान पाये गय़े पुलिस हत्या कर नदी में फेंकने की आशंका जता रही है़ शव की पहचान अभी नहीं हो पायी है़
शव को देखने आसपास गांव के काफी संख्या में ग्रामीण नदी घट पर पहुंचे हुए थ़े लेकिन किसी ने भी शव की पहचान नहीं की़ सोनुवा थाना प्रभारी बृजलाल राम ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है़
घटना की जांच चल रही है़ इससे पूर्व बुधवार को ग्रामीणों ने नदी में शव को तैरते हुए अवस्था में देखा़ जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को मिली़ जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को बरामद की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement