जगन्नाथपुर : 60 साल के बुजुर्ग ने 13 साल की नाबालिग को हवस का शिकार बनाया. बुजुर्ग तीन दिन तक अकेली नाबालिग के साथ यौन शोषण करता रहा. मामला नोवामुंडी प्रखंड के जेटेया थानांतर्गत सिलदौरी गांव में 28 सितंबर की शाम तीन बजे घटी. यहां लड़की अकेली रहती है, उसके माता–पिता का देहांत हो चुका है.
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार गांव का बुधराम पूर्ति अकेली लड़की के घर पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के विरोध करने पर किसी को बात नहीं बताने व जान से मारने की धमकी दी. यह क्रम तीन दिन तक चला. परेशान होकर नाबालिग ने घटना की जानकारी संबंधियों व ग्रामीणों को दी. इसके बाद इस मामले में छह अक्तूबर को गांव में बैठक बुलायी गयी.
इस बैठक में आरोपी बुधराम पूर्ति ने अपने ऊपर लगे आरोप को झूठा करार दिया. बुधराम ने बताया कि वह केवल दवा देने पीड़िता के घर गया था. जेटेया थाना में ग्रामीण मुंडा जेना लागुरी, मुखिया सरस्वती कुई व पीड़िता के चाचा यशवंत लागुरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दुष्कर्म का आरोपी गया जेल
इसी गांव में एक अन्य घटनाक्रम में 15 वर्षीय विकलांग नाबालिग के साथ 50 साल के बीरबल लागुरी ने 27 अगस्त को दुष्कर्म किया था. जेटेया पुलिस ने बीरबल जेल भेज दिया है.