13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान कल

पश्चिमी सिंहभूम जिले के 409 विद्याथियों को मिलेगा सम्मान का तिलक पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रतिभाओं की खान है. यहां की प्रतिभाएं देश ही नहीं विदेशों में भी नाम कमाया है. ऐसे ही उभर रहे जिले की प्रतिभाओं को हम हर साल की भांति इस साल भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है. पश्चिमी सिंहभूम जिला […]

पश्चिमी सिंहभूम जिले के 409 विद्याथियों को मिलेगा सम्मान का तिलक
पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रतिभाओं की खान है. यहां की प्रतिभाएं देश ही नहीं विदेशों में भी नाम कमाया है. ऐसे ही उभर रहे जिले की प्रतिभाओं को हम हर साल की भांति इस साल भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है. पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा के पिल्लई हॉल में 15 जुलाई, बुधवार को प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
इस समारोह में हम उन बच्चों को सम्मानित करने जा रहे हैं, जिन्होंने 2015 की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. पिल्लई हॉल चाईबासा में कार्यक्रम का आयोजन नियत तिथि को पूर्वाह्न् 11 बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम में मैट्रिक, इंटरमीडिएट, सीबीएसइ व आइसीएसइ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को हमारे अतिथि सम्मानित करेंगे. कार्यक्रम में जिन बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा, उनका नाम हम प्रकाशित कर रहे हैं.
बच्चे समय के साथ पिल्लई हॉल में पहुंच कर अपना सम्मान पा सकते हैं. जो बच्चे पढ़ाई के लिए बाहर गये हुए हैं, उनकी अनुपस्थिति में उनके परिजन भी सम्मान प्राप्त कर सकते हैं. कार्यक्रम में सभी स्कूलों के बच्चे, स्कूल के प्रतिनिधि, प्राचार्य व बच्चों के परिजन आमंत्रित हैं.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिले के उपायुक्त अबु बक्कर सिद्दिख पी, एसपी माइकल राज एस मौजूद रहेंगे. अतिथियों के कर कमलों द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें