Advertisement
यहां जहरीला पानी पी रहे लोग
जैंतगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने सोमवार को जैंतगढ़ जलापूर्ति केंद्र तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों केंद्रों की अव्यवस्था पर उन्होंने नाराजगी जतायी. सोमवार को ही प्रभात खबर में जैंतगढ़ जलापूर्ति केंद्र की अव्यवस्था छपने के बाद मधु कोड़ा ने यह कड़ा कदम उठाया. सबसे पहले पंप हाउस […]
जैंतगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने सोमवार को जैंतगढ़ जलापूर्ति केंद्र तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों केंद्रों की अव्यवस्था पर उन्होंने नाराजगी जतायी.
सोमवार को ही प्रभात खबर में जैंतगढ़ जलापूर्ति केंद्र की अव्यवस्था छपने के बाद मधु कोड़ा ने यह कड़ा कदम उठाया. सबसे पहले पंप हाउस में उन्होंने मोटर चला कर स्थिति का जायजा लिया. जिसमें एक मोटर सही पाया गया तथा दूसरा मोटर खराब पड़ा था.
साथ ही अन्य व्यवस्थाएं चौपट थी. टैंकों की गंदगी एवं फिल्टर टैंक में तैर रही काई व कीड़ों को देख कर वे भड़क उठे. फिर वहां मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा गया कि जैंतगढ़ वासियों को जहरीला पानी पिला रहे हो. यह पानी पीने से स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ेगा. बीमार होकर लोग मर जायेंगे. फिल्टर टैंक में काई जमा हुआ है और कीड़े रेंग रहे हैं.
फिर उन्होंने साफ-सफाई कराने के लिए 5 हजार निकाल कर ऑपरेटर के हाथ में दिया. और कहा कि दो दिनों के अंदर फिल्टर और सेफ्टी टैंक की सफाई हो जानी चाहिए. इसके अलावा बाकी अव्यवस्थाओं को विभाग के एसडीओ से मिल कर शीघ्र दुरुस्त करवा दूंगा. इसके साथ ही दूरभाष से विभाग के जेइइ से संपर्ककर यहां की कुव्यवस्थाओं के बारे में बताया एवं शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया.
जैंतगढ़ को जलमीनार से जोड़ने की हुई मांग
इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने जैंतगढ़ की पाइप लाइन को सरस्वतीपुर जलापूर्ति योजना से शीघ्र जोड़ने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि जैंतगढ़ में लगभग 80 प्रतिशत घरों में पीएचइडी का पानी नहीं पहुंचता है तथा गंदा पानी भी नलों से निकलता है. पवित्र रमजान के महीने में भी मुसलिम बस्ती के लोग सप्लाइ पानी से वंचित हैं.
स्वास्थ्य केंद्र का भी किया निरीक्षण
जलापूर्ति केंद्र के निरीक्षण के बाद उन्होंने जैंतगढ़ अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के जर्जर भवन एवं साफ-सफाई की व्यवस्था को देख भड़क गये. चिकित्सकों एवं कर्मियों की लिस्ट देखी और फार्माशिष्ट से दवाइयों का स्टॉक रजिस्टर मंगा कर दवाओं की उपलब्धता का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि यहां मलेरिया, डायरिया एवं ओआरएस काफी मात्र में उपलब्ध नहीं है.
उच्च अधिकारियों को निर्देश देकर यहां सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके अलावा उन्होंने सर्प दंश, रैबिज एव टीबी की दवा के बारे में पूछा, जो यहां उपलब्ध नहीं पायी गयी.
इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन अस्पताल भवन का निरीक्षण किया और उसकी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इस पर विभाग से मिल कर जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूर्ण कराने की व्यवस्था की जायेगी. इस अवसर पर अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दीपक कुमार, फार्मासिष्ट काशिफ रजा, एएनएम खिरोदा कुमारी एवं रात्रि महिला कक्ष सेविका रेखा देवी उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement