Advertisement
भाजपा उद्योगपतियों की सरकार है : बाबूलाल
चाईबासा : न्याय यात्रा पर शनिवार को चाईबासा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा उद्योगपतियों की सरकार है. चाहे वह केंद्र हो या झारखंड सरकार, दोनों उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में लगे हैं. भूमि अधिग्रहण बिल लागू करके […]
चाईबासा : न्याय यात्रा पर शनिवार को चाईबासा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा उद्योगपतियों की सरकार है.
चाहे वह केंद्र हो या झारखंड सरकार, दोनों उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में लगे हैं. भूमि अधिग्रहण बिल लागू करके उद्योगपतियों से गरीबों, किसानों तथा आदिवासियों की जमीन लूटने की केंद्र और राज्य सरकार साजिश कर रही है. चाईबासा के माधव सभागार में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार के गठन को छह माह बीत गये हैं. इस छह माह में एक इंच भी कहीं विकास कार्य नहीं हुआ. केवल रोज नयी-नयी घोषणाएं की जा रही हैं. इस सरकार का समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं है.
मामला कुटे में प्रस्तावित विधानसभा निर्माण का
हल-बैल लेकर पहुंचे ग्रामीण पुलिस ने लौटाया
रांची : एचइसी क्षेत्र के कुटे गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रस्तावित विधानसभा निर्माण क्षेत्र में अपने-अपने खेत में हल चलाने की कोशिश की. ग्रामीणों को खेत में देखते ही पुलिस के जवान हरकत में आये और खेत में पहुंच कर उन्हें रोका. इस पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच कहासुनी हुई.
ग्रामीणों का कहना था कि यह जमीन उनकी है इसलिए उनका पूरा अधिकार है कि इस पर खेती करे. पुलिस के जवानों ने कहा कि यहां धारा 144 लागू है. अगर ग्रामीण कार्य को नहीं रोकेंगे, तो हल, बैल जब्त कर लिया जायेगा. इसके बाद ग्रामीण वापस लौट गये. चमरा उरांव, विनन बैठा, चुरुआ उरांव, जितेंद्र उरांव, अरुण उरांव हल-बैल लेकर पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement