Advertisement
कोठवा टोला में कच्ची सड़कों का नहीं हुआ पक्कीकरण
सुप्पी : प्रखंड की कोठिया राय पंचायत में बोकठा अनुसूचित जाति टोला पड़ता है. इस टोला में अब तक सड़क का पक्कीकरण नहीं कराया जा सका है. यह बात अलग है कि सरकार ने हजार की आबादी वाले गांवों व टोला की सड़कों का पक्कीकरण कराने की बात बराबर कहती रही है. धरातल पर कुछ […]
सुप्पी : प्रखंड की कोठिया राय पंचायत में बोकठा अनुसूचित जाति टोला पड़ता है. इस टोला में अब तक सड़क का पक्कीकरण नहीं कराया जा सका है. यह बात अलग है कि सरकार ने हजार की आबादी वाले गांवों व टोला की सड़कों का पक्कीकरण कराने की बात बराबर कहती रही है. धरातल पर कुछ खास नहीं हो रहा है. उक्त टोला की सड़कों का हाल देखने से कुछ ऐसा ही है.
बारिश के दिनों में परेशानी
बताया गया है कि बारिश के दिनों में यह टोला पानी से चारों तरफ से घिर जाता है. बाढ़ के दिनों में यहां के लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है. यानी सड़कों पर भी पानी हीं पानी होने के चलते लोगों के आवागमन का सहारा एक मात्र रेलवे लाइन हीं रहता है. लाइन से आने-जाने में खतरा भी बना रहता है. कारण किरेल पुल पर अब तक कई लोग ट्रेन की चपेट में आ कर अपनी जान गंवा चुके हैं.
2500 आबादी, 800 वोटर
उक्त टोला की आबादी करीब 2500 है, जबकि 800 वोटर हैं. सबसे अधिक आबादी पासवान जाति की है जो करीब ढ़ाई सौ घर है. 50 घर महादलित है तो अन्य जाति के भी लोग हैं. यह गांव ढेंग रेलवे स्टेशन व मोहिनी मंडल के बीच रेलवे लाइन के उत्तर अवस्थित है. गांव में एक कच्ची सड़क है जो छौड़हिया तक जाती है. इसके पक्कीकरण के लिए किसी ने पहल नहीं किया.
नहीं बन सका क्षतिग्रस्त पुल
बोकठा गोट गांव में जानेवाली सड़क में एक पुल है जो वर्षो से क्षतिग्रस्त है. इसकी मरम्मत नहीं करायी जा सकी है. मुखिया पति सौदागर साह ने बताया कि मनरेगा से पुल बनाया गया था.
जो वर्ष 2012 में क्षतिग्रस्त हो गया था. इसकी मरम्मत के लिए स्थानीय सांसद व विधायक के पास गये, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. एक बार एक अभियंता को पुल दिखाया था. अभियंता ने पुल के निर्माण पर करीब दो करोड़ खर्च होने की बात कही थी. श्री साह ने बताया कि इतनी बड़ी राशि खर्च कर पुल को बनाना पंचायत से संभव नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement