13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद का मनोहरपुर व आनंदपुर में दिखाअसर

मनोहरपुर/आनंदपुर : झारखंड कुड़मी विकास मोर्चा, कुड़मी सेना, आदिवासी कुड़मी समाज समेत अन्य कुड़मी/महतो संगठन के आह्वान पर गुरुवार को बंद असरदार रहा. मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में आम जनजीवन की रफ्तार ठहर सी गयी. मनोहरपुर मुख्य बाजार क्षेत्र हो अथवा ग्रामीण क्षेत्र के दुकानें पूर्णत: बंद रही.बंद समर्थकों ने एकजुट होकर लाइनपार,बैंक रोड,पोस्ट ऑफिस […]

मनोहरपुर/आनंदपुर : झारखंड कुड़मी विकास मोर्चा, कुड़मी सेना, आदिवासी कुड़मी समाज समेत अन्य कुड़मी/महतो संगठन के आह्वान पर गुरुवार को बंद असरदार रहा. मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में आम जनजीवन की रफ्तार ठहर सी गयी.
मनोहरपुर मुख्य बाजार क्षेत्र हो अथवा ग्रामीण क्षेत्र के दुकानें पूर्णत: बंद रही.बंद समर्थकों ने एकजुट होकर लाइनपार,बैंक रोड,पोस्ट ऑफिस रोड,पेट्रोल पंप रोड आदि का भ्रमण करते हुए छिटपुट खुले हुये दुकान व प्रतिष्ठानों को बंद कराया. हालांकि मनोहरपुर की बैंक ,प्रखंड व अंचल कार्यालय खुले रहे.
मनोहरपुर से आनंदपुर मार्ग पर यात्री वाहनों का इक्का-दुक्का ही परिचालन हुआ.लंबी दूरी क बसें नहीं चली.बंद के दौरान रेलवे परिचालन पर किसी तरह का प्रभाव नहीं दिखा.बंद समर्थकों ने आनंदपुर-रांची मुख्य मार्ग को घंटो जाम रखा. प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद सड़क जाम को अपराह्न् 11 बजे हटा लिया गया.स्.चिरिया व आसपास के क्षेत्रों में बंद का व्यापक प्रभाव नहीं देखा गया. दुबिल माइंस में कामगार अन्य दिनों की तरह गये.
सोनुवा में बंद कराने निकले :विभिन्न मांगों को लेकर झारखण्ड कुरमी मोर्चा के सदस्यों ने सोनुवा में भी सड़क व बाजार में घुम-घुम कर बाजार बंद कराया़ सोनुवा में गुरूवार को साप्ताहिक हाट होने के कारण ग्रामीणों की असुविधा को देखते हुए दोपहर बाद में बाजार को खेल दिया गया़ बंद के कारण सोनुवा-चक्रधरपुर मुख्य सड़क पर वाहनों का परिचालन ठप्प रहा़ वाहनों का परिचालन वाधित रहने के कारण हाट में काफी कम संख्या में दुकानदार दुकान लगाये थ़े वहीं हाट में ग्रामीणों की उपस्थिती भी कम देखी गई़ इस मौके पर झारखण्ड कुरमी मोर्चा के डाक्टर महतो, हुकुमदेव महतो, ब्रजेश पटेल, जेपी महतो आदि काफी संख्या में सदस्य शामिल थ़े
सीकेपी में सड़क जाम किया:राज्य सरकार द्वारा भेजे गये टीआरआइ की रिपोर्ट को अविलंब वापस लेने व कुरमी, कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में पुन: वापस लेने की मांग को लेकर कुड़मी विकास मोर्चा के आह्वान पर आहुत झारखंड बंद का चक्रधरपुर में आंशिक असर रहा. कुड़मी समुदाय के लोग गुरूवार को सड़क पर उतरे. सुबह पांच बजे से आसनतलिया इंडेन गैस एजेंसी गोदाम के समीप एनएच-75 को घंटों जाम कर दिया.
सड़क के बीचों बीच टायर जलाकर आवागमन को बाधित कर दिया. इसके बाद बंद समर्थक शहर में संचालित दुकान को बंद करते देखे गये. दुकानों को जबरन बंद करने के लिये समर्थकों ने पुरानी रांची रोड, बाटा रोड में जमकर उत्पाद मचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें