Advertisement
143 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
चक्रधरपुर नगर पर्षद चुनाव. मतगणना आज, प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ीं चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद चुनाव के मतों की गणना 29 मई को सुबह सात बजे से होगी. चक्रधरपुर नगर पर्षद अध्यक्ष की होड़ में शामिल 18 प्रत्याशियों में से कोई एक विजेता बनेगा. वह कौन होगा, यह 29 मई को साबित हो जायेगा. अध्यक्ष […]
चक्रधरपुर नगर पर्षद चुनाव. मतगणना आज, प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ीं
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद चुनाव के मतों की गणना 29 मई को सुबह सात बजे से होगी. चक्रधरपुर नगर पर्षद अध्यक्ष की होड़ में शामिल 18 प्रत्याशियों में से कोई एक विजेता बनेगा.
वह कौन होगा, यह 29 मई को साबित हो जायेगा. अध्यक्ष पद की मुख्य दौड़ में 4-5 प्रत्याशी ही शामिल रह गये हैं. मतगणना स्थल मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय चक्रधरपुर को बनाया गया है. मतगणना के लिए दो अलग-अलग हॉल बनाये गये हैं. दोनों हॉल में 14-14 टेबुल होंगे.
एक हॉल में अध्यक्ष पद का और दूसरे हॉल में पार्षद पद के मतों की गणना की जायेगी. सुबह के 11 बजे तक सभी रिजल्ट हो जाने की संभावना है. दोनों हॉलों में चार चार राउंड की गिनती होगी. चार राउंड के बाद सभी परिणाम घोषित हो जायेंगे. अध्यक्ष व पार्षद के मतों की गिनती साथ-साथ अलग-अलग हॉल में होगी.
हॉल संख्या 1 में अध्यक्ष व हॉल संख्या 2 में पार्षदों की गिनती होगी.14 टेबुलों में एक साथ पार्षदों के वोटों की गिनती भी होगी. एक टेबुल में ही एक वार्ड के इवीएम दो राउंड में खोले जायेंगे और मतों को गिना जायेगा. पहले राउंड में वार्ड के एक बूथ का इवीएम और दूसरे बूथ में उसी वार्ड का दूसरा इवीएम खोला जायेगा. दो राउंड के बाद परिणाम सामने आ जायेगा. सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement