चक्रधरपुर : चक्रधरपुर का रेलवे ओवर ब्रिज 19 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से बनेगा. इसको नये सिरे से बनाने के लिए ओवर ब्रिज का नक्शा सेंट्रल डिजाइन ओर्गेनाइजेशन की ओर से तैयार कर लिया गया है.
संभावना जतायी जा रहा है कि नवंबर 2013 में इसके लिए निविदा निकाली जायेगी. 875.80 मीटर लंबे इस ओवर ब्रिज का नक्शा व प्राक्कलन दिल्ली पहुंच गया है. ओवरब्रिज निर्माण शहरवासियों के लिए सपना बन कर रह गया है. पिछले तीन दशक से इसका निर्माण अधर में लटका है.
इसके लिए कई बार निविदा निकाली जा चुकी है. राजनीतिक पार्टियां अब ओवर ब्रिज को अपना मुद्दा भी बनाने से नहीं चूक रही हैं.