Advertisement
दो दर्जन से अधिक लोग घायल
चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग पर कुदरुहातु के सागगोड़ा में बारात गाड़ी व कार में टक्कर चाईबासा : चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग पर कुदरूहातु के समीप सागगोड़ा में मंगलवार शाम लगभग पांच बजे कार (जेएच-05वाइ/6797) बारातियों को लेकर जा रहे वाहन (जेएच-06जी/6857) की अपने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद बारातियों से भरा वाहन पलट गया. दुर्घटना में दोनों वाहनों […]
चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग पर कुदरुहातु के सागगोड़ा में बारात गाड़ी व कार में टक्कर
चाईबासा : चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग पर कुदरूहातु के समीप सागगोड़ा में मंगलवार शाम लगभग पांच बजे कार (जेएच-05वाइ/6797) बारातियों को लेकर जा रहे वाहन (जेएच-06जी/6857) की अपने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद बारातियों से भरा वाहन पलट गया. दुर्घटना में दोनों वाहनों पर सवार लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों में कार सवार चाईबासा नीमडीह निवासी अभिषेक वर्मा, अंजु प्रधान, रीना वर्मा, सक्षम वर्मा व सानु सिन्हा शामिल है. दुर्घटना के बाद सवारी गाड़ी के पलटने से उसमे सवार बंदगांव थाना अंतर्गत चांपवा निवासी गोड़ तांती, दाउद नाग, सुलेमान हामसोय, जोरो नाग, हुनु लोहार, आसफ पूर्ति, गोवाय नाग, अनदिया हामसोय, नारायण हामसोय, बिरसो नाग, सलन बोदरा, गोंडा हामसोय, जोहान भेंगरा, नियरेन भेंगरा आदि जख्मी हो गये. इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
आड़ीकुटी जा रही बारात
बंदगांव थाना अंतर्गत चांपवा गांव निवासी साधु नाग की मंगलवार को शादी थी. उसकी शादी में बारात चांपवा से आडीकुटी जा रही थी. इस दौरान चाईबासा से चक्रधरपुर ट्रेन पकड़ने जा जा रहे नीमडीह निवासी अभिषेक वर्मा की कार की बारात गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पटल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement