11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ लकड़ी तस्कर समानों के साथ धराये

नोवामुंडी : चाईबासा दक्षिण प्रमंडल के डीएफओ एसआर नरेश व नोवामुंडी वन क्षेत्र पदाधिकारी आनंद बिहारी सिंह ने गुरुवार को अहले सुबह सिलदौरी के कंसलापोस गांव के समीप मेरमसाई सड़क पर औचक छापेमारी अभियान चलाया. इसमें अवैध लकड़ी बिक्री के लिए जगन्नाथपुर साप्ताहिक हाट ले जाने के दौरान आठ लकड़ी तस्करों को मौके पर गिरफ्तार […]

नोवामुंडी : चाईबासा दक्षिण प्रमंडल के डीएफओ एसआर नरेश नोवामुंडी वन क्षेत्र पदाधिकारी आनंद बिहारी सिंह ने गुरुवार को अहले सुबह सिलदौरी के कंसलापोस गांव के समीप मेरमसाई सड़क पर औचक छापेमारी अभियान चलाया.

इसमें अवैध लकड़ी बिक्री के लिए जगन्नाथपुर साप्ताहिक हाट ले जाने के दौरान आठ लकड़ी तस्करों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया. आठ साइकिलें, बीज साल के पटरों को जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के फर्द बयान पर अवैध लकड़ियों को खरीदारी करने वाले मुन्नी सेठ उर्फ मुस्ताक अहमद को खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम की धारा 33, 41, 42 के तहत नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

फर्द बयान में गिरफ्तार तस्करों ने बताया है कि ग्राम सलाई दुइया से लकड़ी को जगन्नाथपुर पहुंचाने के लिए मुन्नी सेठ ने आठ ग्रामीणों को 100-100 रुपये अग्रिम राशि भाड़ा के रूप में दी गयी थी. साइकिल पर लोड कर पहुंचाने जा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें