Advertisement
प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जाना शिक्षकों व शिक्षा का हाल
चक्रधरपुर : झारखंड सरकार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक कमल शंकर श्रीवास्तव ने चक्रधरपुर का एक दिवसीय दौरा किया. रांची से बंदगांव के रास्ते सुबह करीब 10 बजे निदेशक चक्रधरपुर पहुंचे. बंदगांव प्रखंड से जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी ने उनकी अगुवाई की. चक्रधरपुर में श्री श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंचल कॉलोनी के सभागार […]
चक्रधरपुर : झारखंड सरकार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक कमल शंकर श्रीवास्तव ने चक्रधरपुर का एक दिवसीय दौरा किया. रांची से बंदगांव के रास्ते सुबह करीब 10 बजे निदेशक चक्रधरपुर पहुंचे. बंदगांव प्रखंड से जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी ने उनकी अगुवाई की.
चक्रधरपुर में श्री श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंचल कॉलोनी के सभागार में साक्षरता अभियान में लगे कर्मियों के साथ बैठक की. इस बैठक में मसकल साक्षरता अभियान से जुड़े सदस्य और आठ सदस्यीय अनुश्रवण दल के सदस्य शामिल हुए.
बैठक के दौरान शिक्षा, शिक्षक और विद्यार्थियों से जुड़ी कई समस्याओं पर बात हुई. इसका समाधान निकालने पर सहमति बनी. इसके बाद निदेशक व अनुश्रवण दल के सभी सदस्यों ने बीआरसी चक्रधरपुर का जायजा लिया. उपस्थिति सीआरपी व शिक्षकों के साथ बैठक की.
बैठक के दौरान उन्होंने जिले में प्रोन्नति से संबंधित जानकारी हासिल की. शिक्षकों की ट्रेनिंग और ग्रेड-1 से संबंधित मामलों को जाना. झारखंड शिक्षा परियोजना के कर्मियों के साथ बैठक में लेखा विवरणी की मांग की. परियोजना कर्मियों की नियुक्ति संबंधी विवरणी देने को कहा. पदस्थापन और रिक्ति तथा बजट प्लान की रिपोर्ट की मांग की गयी.
शिक्षा निदेशक का दौरा काफी सकारात्मक रहा. जिले की समस्याओं को चिह्न्ति किया गया. इसमें मुख्य रूप से शिक्षकों की प्रोन्नति, एमडीएम संचालन में आने वाली दिक्कतें, परियोजना कर्मियों की समस्याएं आदि मुख्य रही. सभी चिह्न्ति समस्याओं का समाधान निकाले जाने का यकीन निदेशक श्री श्रीवास्तव ने दिलाया.
निदेशक के साथ राज्य परियोजना निदेशक सह झारखंड महिला सामख्या सोसाइटी स्मिता गुप्ता, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची की रंजना राय, सलीलवरण कुंडू, यूनिसेफ व सेव द चिल्ड्रेन के प्रतिनिधि, जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी, जिला अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी अनूप माइकल केरकेट्टा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अनूप जायसवाल, जॉनमुत्थु, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कमलेश कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement