नप ने 35 दुकानदारों को चेताया
चाईबासा : अपने–अपने दुकानों के सामने डस्टबीन नहीं रखने वाले शहर के 35 दुकानदारों को रविवार को नगर पर्षद ने नोटिस देकर चेताया है. सदर बाजार, सुभाष चौक, टुंगरी रोड के होटल, फल वाले, किराना दुकान, जेनरल स्टोर की दुकनों को चेतावनी दी गयी है कि वे यदि ऐसा नहीं करते हैं, तो पांच हजार जुर्माना के साथ नगरपालिका एक्ट के तहत अन्य कार्रवाई भी की जायेगी.
इस बात की भी नसीहत दी गयी है कि वे नगर पर्षद की ओर से रखे गये डस्टबीन में रात में ही अपने दुकानों का कचरा डालेंगे. दिन भर के कचरा वे अपने डस्टबीन में ही रखेंगे. इसके साथ आस–पास के क्षेत्र को भी साफ रखने की जिम्मेवारी दुकानदारों को सौंपी गयी है. नोटिस कनीय अभियंता ने दुकानदारों को दी है.