चाईबासा : लोहे के दरवाजे में करंट आने से पालो कुई (45) नामक महिला की मौत हो गयी, जबकि उसे बचाने के क्रम में उसका पति हिरचंद्र हांसदा व सास सुखमति हांसदा जख्मी हो गये. घायल सुखमति हांसदा को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. घटना झींकपानी थाने के माटागुटू अंचल में घटी.
थानाप्रभारी चक्रवती राम ने बताया कि मंगलवार की शाम की है. हरिचंद्र हांसदा के घर के लोहे के दरवाजे में किसी तरह से करंट आ गया था, जिसे खोलने के क्रम में उनकी पत्नी करंट के चपेट में आ गयी तथा उसके बचाने के क्रम में वह तथा उसकी मां भी करंट के चपेट में आ गये.
इस घटना में पालो की मौत हो गयी. पुलिस घटना के संबंध में एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. बुधवार को पालो के शव का पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया.