Advertisement
लाखों लेकर चिटफंड कंपनी फरार
चाईबासा के अमला टोला में कंपनी के कार्यालय पर लटका है ताला चाईबासा : वेलफेयर बिल्डिंग एंड इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक और नन बैंकिंग कंपनी लोगों से लाखों रुपये वसूल कर फरार हो गयी है. इस नन बैंकिंग कंपनी का संचालन वर्ष 2009 से चाईबासा के अमला टोला स्थित कार्यालय से किया जा […]
चाईबासा के अमला टोला में कंपनी के कार्यालय पर लटका है ताला
चाईबासा : वेलफेयर बिल्डिंग एंड इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक और नन बैंकिंग कंपनी लोगों से लाखों रुपये वसूल कर फरार हो गयी है. इस नन बैंकिंग कंपनी का संचालन वर्ष 2009 से चाईबासा के अमला टोला स्थित कार्यालय से किया जा रहा था. मार्च माह से ही कंपनी के कार्यालय में ताला लटक रहा है.
कंपनी ने वर्ष 2009 से ही रुपये को दोगुना व तीगुना करने का लालच देकर लोगों से रुपये की वसूली की. इस काम में कई एजेंटों को भी लगाया गया. अप्रैल 2014 में अधिकांश लोगों के फिक्स डिपोजिट की अवधि पूरी हो गयी. 4 फरवरी 2015 को उपभोक्ताओं ने कंपनी के तथाकथित संचालकों से कार्यालय में जाकर मुलाकात की थी. इसके बाद से कंपनी के संचालक लापता है. इनके फोन भी बंद हैं.
वेलफेयर कंपनी में पैसा जमा करने वाले ग्रामीणों ने मंगलवार को उपायुक्त अबुबक्कर सिददीख पी से भी मिलकर अपनी पीड़ा बतायी. पश्चिम सिंहभूम के 18 प्रखंडों के गांव-गांव में कंपनी द्वारा अधिकृत लोगों ने रकम की वसूली की है. वेलफेयर कंपनी के चाईबासा शाखा के ब्रांच मैनेजर पवन हेंब्रम तथा एक अन्य कर्मी राम सिंह गुइया का भी मोबाइल बंद है. मौके पर कुमारडुंगी प्रखंड के दूधजोड़ी गांव के संजय पिंगुवा ने एक रॉयल पीपुल्स मल्टी सर्विस लिमिटेड नाम की कंपनी की भी डीसी से शिकायत की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement