17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 लाख से खरीदे जायेंगे सफाई के संयंत्र

चक्रधरपुर : नगर पार्षद बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 का वार्षिक बजट पास किया गया.जिसमें विभिन्न मदों में कुल 17,47,33,509 रुपये शामिल है. जिसमें कर वसूली मद में 36,80,000, कर्मचारी खर्च में 64,98,161, बंदोबस्ती से प्राप्त(सैरात) में 5,60,000, पेंशन में 9,86,592, बंदोबस्ती दुकान व स्टॉल में 3,61,000, मानदेय तथा मजदूरी 9,06,000, अन्य कर […]

चक्रधरपुर : नगर पार्षद बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 का वार्षिक बजट पास किया गया.जिसमें विभिन्न मदों में कुल 17,47,33,509 रुपये शामिल है.
जिसमें कर वसूली मद में 36,80,000, कर्मचारी खर्च में 64,98,161, बंदोबस्ती से प्राप्त(सैरात) में 5,60,000, पेंशन में 9,86,592, बंदोबस्ती दुकान व स्टॉल में 3,61,000, मानदेय तथा मजदूरी 9,06,000, अन्य कर से प्राप्त राशि में 10,00,000, कार्यालय व्यय में 5,00,000, सरकारी अनुदान में अन्य मदों में प्राप्त राशि 52,83,753, ग्रेच्युटी में 19,94,000,
योजना मद में प्राप्त सरकारी अनुदान शौचालय मद में 19,39,319, क्षमता सवर्धन मद में 17,23,260, परामर्शी शुल्क(मांग के आधार पर) 1,00,00,000, पेयजल आपूर्ति चापाकल मद में 10,00,000, स्लम सव्रे मद में 1,79,000,रिक्शा चालकों के बीपीएल मद में 10,00,000, स्वर्ण जयंती रोजगार योजना मद में 16,15,053, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों का मानदेय मद में 22,59,000, शहरी जलापूर्ति मद में 5,00,00,000, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में 2,50,00,000, साफ-सफाई,
जलापुर्ति एवं चापाकल मरम्मत मद में 22,50,000, सड़क निर्माण मद में 1,52,00,000, नाली निर्माण मद में 54,39,000, नागरिक सुविधा मद में 38,60,162, कार्यालय भवन मद में 99,66,000, विवाह मंडप निर्माण मद में 2,10,00,000, बस स्टैंड आधुनिक मद में 55,00,000, चाटर एकाउंटेट सेवा मद में 5,00,000, कंप्यूटरीकरण आधुनिकीकरण मद में 3,17,962, सफाई संयंत्र क्रय मद में 50,00,000, चुनाव तैयारी मद में 1,00,000 रुपये का बजट पास किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें