Advertisement
पांच घंटे प्रदर्शन, नहीं निकला निष्कर्ष
चाईबासा : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में एजी ऑडिट के दौरान तीस करोड़ की अनियमितता का खुलासा करने की मांग को लेकर गुरुवार को पुन: एक बार जमशेदपुर के विभिन्न कॉलेजों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने कोल्हान विवि का घेराव किया. लगभग पांच घंटे तक प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर छात्र-छात्राएं जमे रहे. कुलपति डॉ आरपीपी […]
चाईबासा : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में एजी ऑडिट के दौरान तीस करोड़ की अनियमितता का खुलासा करने की मांग को लेकर गुरुवार को पुन: एक बार जमशेदपुर के विभिन्न कॉलेजों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने कोल्हान विवि का घेराव किया. लगभग पांच घंटे तक प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर छात्र-छात्राएं जमे रहे.
कुलपति डॉ आरपीपी सिंह से मुलाकात के बिना प्रदर्शनकारी छात्र हटने को तैयार नहीं थे. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि विश्वविद्यालय पूरी तरह से मनमानी करने पर उतर आया है.
प्रदर्शन का नेतृत्व रेडिकल यूथ एंड स्टूडेंट हेल्पलाइन की अध्यक्ष अर्चना सिंह कर रही थी. अर्चना सिंह ने आरोप लगाया कि बीबीए-बीसीए में नामांकन के नाम पर हजारों रुपये के गोलमाल की निगरानी जांच को प्रभावित करने के लिए कुलपति ने गलत रिपोर्ट एचआरडी को सौंपी गयी है. कोल्हान विवि के कई पदाधिकारियों पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगने के बावजूद उन्हें क्लीन चिट दे दिया गया. देर शाम कुलपति से वार्ता के बाद धरना से छात्र हट गये.
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रिया सिंह, राजेश यादव, राजवीर सिंह, सन्नी सिन्हा, मनोज भगत, सरवेश सिंह, देवराज, अजय, सुरेन्द्र, विजय सिंह, पंकज, हेमंत, प्रदीप, सोमेन आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. 6 अप्रैल को किया था धरना इससे पूर्व विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने छात्र नेता अर्चना सिंह के नेतृत्व में 6 अप्रैल को 10 घंटे तक घेराव किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement