11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो विधायकों की निकालेंगे शव यात्रा

चाईबासा : आदिवासी सेंगेल (सशक्तिकरण) अभियान ने गुरुवार को बिरूवानगर में एक विशेष बैठक आयोजित की. बैठक में हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 14 माह का कार्यकाल में डोमिसाइल नीति को परिभाषित नहीं कर झारखंड के आदिवासी-मूलवासी जनता के साथ बड़ा धोखा किया. जबकि रघुवर सरकार आदिवासी-मूलवासी विरोधी 2000 वाली डोमिसाइल नीति […]

चाईबासा : आदिवासी सेंगेल (सशक्तिकरण) अभियान ने गुरुवार को बिरूवानगर में एक विशेष बैठक आयोजित की. बैठक में हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 14 माह का कार्यकाल में डोमिसाइल नीति को परिभाषित नहीं कर झारखंड के आदिवासी-मूलवासी जनता के साथ बड़ा धोखा किया.
जबकि रघुवर सरकार आदिवासी-मूलवासी विरोधी 2000 वाली डोमिसाइल नीति बनाने को तैयार है, तब झामुमो चुप्पी साधे हुए है. प्रमुख विपक्षी दल झामुमो की चुप्पी का झारखंड दिशोम पार्टी और आदिवासी सेंगेल अभियान विरोध करता है. इसका लेकर 15 अप्रैल को जिले में झामुमो विधायकों की शवयात्रा निकाली जायेगी. कहा गया कि दिशोम पार्टी झारखंड में आदिवासी-मूलवासी को स्थापित करने वाली झारखंडी डोमिसाइल नीति बनाने के पक्षधर है. जिसको लेकर 17 अप्रैल को राजभवन में धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
बैठक में मुख्य रूप से सुबेदार बिरूवा, साइमन लागुरी, गुरा सिंकू, संजय सवैयां, रामराई लागुरी, अनिल बिरूवा, चामु राम मुंडा, नारायण सुंडी, सुशल महारणा, विक्रम खंडाइत, सुनील मुमरू, राजा बालमुचू, हेमंत कुमार मुंडारी, सुधीर महाराणा, मुंडा सिंह लागुरी, लालजी पूरती, संजीव कुमार हाईबुरू, जनुम सिंह पान, लाल सिदू, वीरसिंह खंडाइत, तुराम बांसिंह, अजरुन तिरिया, सरजोम लागुरी, प्रधान लागुरी, सोनाराम उगुरसांडी इत्यादि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें