चाईबासा : टाटा कंपनी की ओर से सदर अस्पताल में मंगलवार को बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लेप्रोस्कोपिक विधि से 41 महिलाओं का बंध्याकरण कराया गया.
11 बजे सुबह से शुरू हुई ऑपरेशन प्रक्रिया शाम तीन बजे तक चली. इस दौरान अस्पताल परिसर में भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ देखी गयी. कार्यक्रम कंपनी के टाटा स्टील फेमिली इनीसिएटिव फाउंडेशन जमशेदपुर और जिला स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रायोजित था.