14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां मंगला से भक्तों ने लगायी कष्ट दूर करने की गुहार

मनोहरपुर : मनोहरपुर में मां मंगला की पूजा अर्चना पूरे भक्तिभाव व श्रद्धा के साथ आयोजित की गयी. लाइनपार में कोयना नदी तट पर अवस्थित मां मंगला के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गयी. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु व भक्तों ने उपवास रहकर माता की पूजा में शिरकत की. कोयना […]

मनोहरपुर : मनोहरपुर में मां मंगला की पूजा अर्चना पूरे भक्तिभाव व श्रद्धा के साथ आयोजित की गयी. लाइनपार में कोयना नदी तट पर अवस्थित मां मंगला के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गयी. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु व भक्तों ने उपवास रहकर माता की पूजा में शिरकत की.
कोयना नदी के तट से पूरे गाजे-बाजे के साथ कलश में जल भरकर मंदिर लाया गया. इस दौरान व्रती महिलाएं माता की भक्ति में लीन होकर झूमते हुये मंदिर पहुंची.राह में कई स्थानों पर मनोकामना पूर्ण होने वाले भक्तों ने माता को मुर्गा,बतख आदि की बलि दी. बाद में पूजन स्थल पर कलश स्थापना के बाद पूजा-अर्चना की गयी. मनोहरपुर के अलावे अन्य स्थानों से सैकड़ों महिला पुरुष भक्त व श्रद्धालुओं ने शिरकत किया
देर रात तक प्रसाद वितरण किया गया.रात में मंदिर प्रांगण में कीर्तन भजन का आयोजन किया गया. मंगला पूजा में व्रतियों के कलशयात्र के दौरान रोग, दोष से पीड़ित खासकर बच्चे जमीन पर लेट कर उनका आशीर्वाद मांगा. पूजा-अर्चना के आयोजन में मुख्य रुप से रामनिवास यादव,महेंद्र बांड्रा,नेउरा यादव,प्रफुल्ल भंज,बशिष्ठ यादव आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें