11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसाबनी से दो भाई लापता, माता-पिता चिंतित

मुसाबनी : मुसाबनी थाना क्षेत्र के शांतिनगर से विगत 25 दिनों से गायब दो बच्चों का अब तक पता नहीं चला है. दोनों गायब बच्चे सगे भाई हैं. बच्चों के पिता मंगला बहादुर एवं मां सुनीता बहादुर अपने बच्चों की खोजबीन कर थक चुके हैं. मुखिया लखन मुमरू की पहल पर थाना में बच्चों की […]

मुसाबनी : मुसाबनी थाना क्षेत्र के शांतिनगर से विगत 25 दिनों से गायब दो बच्चों का अब तक पता नहीं चला है. दोनों गायब बच्चे सगे भाई हैं. बच्चों के पिता मंगला बहादुर एवं मां सुनीता बहादुर अपने बच्चों की खोजबीन कर थक चुके हैं. मुखिया लखन मुमरू की पहल पर थाना में बच्चों की गुमशुदगी की लिखित सूचना देकर कार्रवाई की मांग की गयी, लेकिन अब तक थाना की ओर से केवल वायरलेश से जिले के सभी थानों को सूचना दी गयी है.
प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. मंगला बहादुर मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. उसके पुत्र रोहित बहादुर (10) तथा मोहित बहादुर (5) को उसने घर से 10 रुपये लेने के लिए डांट दिया था. उसके बाद से दोनों बच्चे घर छोड़ कर चले गये. माता-पिता अपने बच्चों की खोजबीन में जुटे हैं. मंगला बहादुर ने कहा बच्चों को खोजने के लिए कई स्थानों का चक्कर काट चुके हैं. पूजा पाठ भी करायी, लेकिन कोई पता नहीं चला. मां सुनीता का रो-रो कर बुरा हाल है. गरीबी और अज्ञानता से जूझ रहे बहादुर परिवार अपने पुत्रों की खोज में मन्नतें कर रहे हैं. सुनीता ने कहा दो पुत्र एवं एक छोटी बेटी है. पुत्रों के घर से चले जाने से 25 दिनों से सोयी नहीं है. बहादुर दंपत्ति के अनुसार थाना जाने पर कहा जाता है कि खोजबीन की जा रही है. पुलिस ने कहा कि वायरलेस से सभी थानों को सूचित किया गया है. प्राथमिकी दर्ज अब तक नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें