11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशिवरात्रि को लेकर शहर के शिवालयों में तैयारी पूरी

चक्रधरपुर : महाशिवरात्रि को लेकर शहर के शिवालयों में तैयारी पूरी हो चुकी है. मंगलवार सुबह से शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिये हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. महाशिवरात्रि के पूर्व संध्या से ही शिवालयों में रंगीन विद्युत बल्ब से टिमटिमाने लगा है. वहीं बाबा भोलेनाथ का भजन एवं जय जयकार होने लगी है. आरपीएफ […]

चक्रधरपुर : महाशिवरात्रि को लेकर शहर के शिवालयों में तैयारी पूरी हो चुकी है. मंगलवार सुबह से शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिये हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. महाशिवरात्रि के पूर्व संध्या से ही शिवालयों में रंगीन विद्युत बल्ब से टिमटिमाने लगा है. वहीं बाबा भोलेनाथ का भजन एवं जय जयकार होने लगी है.
आरपीएफ के सत्यम शिव सुंदरम शिव मंदिर, पोटका शिव शक्ति मंदिर, देवगांव शिव मंदिर कमेटी द्वारा मंगलवार को कई भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सभी शिवालयों से संपर्क सड़कों की साफ सफाई व विद्युत व्यवस्था की गयी है.साथ ही मंदिरों में विधि व्यवस्था बनाने के लिये पुलिस जवान तैनात किये गये हैं.
महाशिवरात्रि में पोटका शिवशक्ति मंदिर, पुरानीबस्ती शिव मंदिर, सोनुवा रोड स्थित बेगुना शिव मंदिर, चक्रधरपुर थाना शिव मंदिर, दंदासाई शिव मंदिर, देवगांव शिव मंदिर, लोको कॉलोनी शिव मंदिर, आरपीएफ बैरेक शिव मंदिर, इतवारी बाजार शिव मंदिर, हरिजन बस्ती शिव मंदिर, जारकी शिव मंदिर, पंडित हाता शिव मंदिर, ब्लॉक कॉलोनी शिव मंदिर, मुक्तिनाथ घाट शिव मंदिर समेत विभिन्न शिवालयों को आकर्षक विद्युत सज्जा किया गया है. महाशिवरात्रि के अवसर पर कई शिवालयों में रूद्राभिषेक, बारात व प्रीतिभोज सह विभिन्न कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें