जैंतगढ़ : सप्ताह भर से हो रही चक्रवातीय वर्षा के कारण वैतरणी नदी में उफान आ गया है. जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. नदी के आस–पास के लोग सुरक्षित स्थानों की ओर कूच कर रहे हैं. जोड़ा में सोना नदी भी उफान पर है.
कांड्रा, आनंदपुर, भदरक आदि में वैतरणी नदी में उफान चिंता का विषय बनी हुई है. जैंतगढ़, नाला, कोकुवा नाला, चिमड़ा नाला, मुंडुई नाला, कांटाबिला नाला व कांगिरा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. वैतरणी नदी में उफान से जैंतगढ़ नाला का बहाव उलटी दिशा में होने लगा है.
नाला में नदी का पानी घुस कर दूर तक फैल रहा है. आस–पास के खेत जलमग्न हैं. हर तरफ पानी का साम्राज्य कायम है. कई गांवों का संपर्क मुख्य सड़क से टूट गया है. गांवों के छोटे–छोटे नाले भी उफान पर हैं. नाला बढ़ने से कई स्थानों पर सड़कें अवरुद्ध हो गयी हैं. वर्षा और नदी नाले में आये उफान से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.