किरीबुरू : थलकोबाद स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय आज भी सीआरपीएफ अधिकारियों व जवानों की मेहरबानी से संचालित हो रहा है. काफी हाय तौबा के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने यहां तैनात स्थायी शिक्षक को हटाकर नये शिक्षक की तैनाती की. लेकिन वह शिक्षक भी स्कूल में पढ़ाने नहीं पहुंचा.
स्कूल झोपड़ी में चल रहा एवं यहां कभी किसी पदाधिकारी ने निरीक्षण तक नहीं किया. पिछले दो साल से सीआरपीएफ व जिला पुलिस के अधिकारी इसे निजी सहयोग से चला रहे है. जवान ही समय निकलकर यहां बच्चों को पढ़ाते है. इस कार्य में शिक्षित ग्रामीण युवक–युवतियां भी हाथ बंटा रहे.