चक्रधरपुर : नगर पर्षद बोर्ड की बैठक नगर अध्यक्ष रोशनी टोप्पो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सफाई निरीक्षक आदित्य नारायण लाल, सनातन मुखी व अरुण सिंह को 24 वार्डो की निरीक्षण कर अलग-अलग वार्डो में साफ-सफाई का कार्य देखेंगे.
चक्रधरपुर गुदड़ी बाजार व रानी तालाब के संवेदक को पत्र लिख कर गंदगी को नगर पर्षद क्षेत्र में ना फेंकने व रानी तालाब में पानी फल की चास ना करने को कहा जायेगा.
अवैध रूप से नालियों में लगाये गये स्लैबों को हटाने के लिए नोटिस दी जायेगी. इसके लिए माइक द्वारा सूचना दी जायेगी. उसके बाद अगर स्लैब को नहीं हटाया गया, तो कार्रवाई की जायेगी.
विभाग के पास दो ट्रैक्टर है, जिसमें प्रति ट्रेक्टर 4 ट्रीप कार्य किया जायेगा. बारिश को देखते हुए सभी वोर्डो में ब्लीचिंग पाउटर का छिड़काव किया जायेगा. इसके लिए सभी वार्डो में एक-एक ब्लीचिंग पाउडर का पैकेट दिया जायेगा.
जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र से अशोक विश्वकर्मा को हटा कर बिजली की कार्यो में लगाया गया. तथा जन्म व मृत्यप प्रमाण पत्र के लिए सांख्यिकी विभाग से पत्रचार किया जायेगा. सभी पार्षदों द्वारा मीटिंग हॉल में रखे सामग्रियों को हटा कर उसी हॉल में आगली बोर्ड की मीटिंग करने को कहा गया.
शहर के विभिन्न नालियों में लगे खराब स्लैब को हटा कर नये स्पैब लगाने. बारिश को देखते हुए दो आकस्मिक मजदूर रखने का निर्णय लिया गया. इसके पास बरसाती, विशेष टूल कीट व मोबाइल फोन की व्यवस्था होगी. जहां बारिश का पानी जाम होगा उसे बुला कर सफाई करवाने का निर्णय लिया गया.
आवास निर्माण के लिए टैक्स जमा कर उसी आवास को भाड़ा व अन्य कार्य में लगाया गया है, जिन्हें चिह्न्ति कर टैक्स लगाया जायेगा. रथ यात्र व रमजान त्योहार को लेकर सभी वार्डो की स्ट्रीट लाइट की मरम्मत व साफ-सफाई करने का फैसला हुआ.
सभी वार्डो में तत्काल दो-तीन भेपर लाइट लगाने की स्वीकृति दी गयी. बैठक के पहले उत्तराखंड में हुई प्राकृतिक आपदा में मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया. साथ ही निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड आपदा में स्वेच्छता से 500-500 रुपये मदद हेतु आग्रह किया गया. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार समेत काफी संख्या में वार्ड पार्षद उपस्थित थे.