चाईबासा : चैंबर ऑफ कामर्स की कार्यसमिति की एक बैठक सोमवार को अध्यक्ष अनिल खिरवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें कोल्हान-लोहांचल को सीधे दक्षिण भारत से जोड़ने वाली नई ट्रेन टाटा-चाईबासा-क्योंझर-विशाखापटनाम के शुरू होने पर चाईबासा स्टेशन पर उसका स्वागत करने का निर्णय लिया गया.
इसके अलावा जुलाई में चेम्बर अपनी वेबसाईट लॉंच करेगी. खराब हो रही बिजली व्यवस्था में सुधार के लिये उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल कार्यपालक अभियंता से मिलकर ज्ञापन सौपेगा. चाईबासा परिवहन कार्यालय में प्रिंटेड रसीद की कमी को लेकर चैंबर उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्या रखेगी.
वहीं सफाई व्यवस्था को लेकर चैंबर जल्द ही नगर पर्षद अध्यक्ष से मुलाकात करेगा. बैठक में उपरोक्त मुद्दों के अलावा अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
मौके पर विकास चंद्र मिश्र, राघेश्याम अग्रवाल, अनूप सुल्तानिया, संजय दोदराजका, नितीश प्रकाश, राजकुमार अग्रवाल, जसपाल सिंह, वकील खान, दिलीप खंडेलवाल, अभिषेक दोदराजका, अरूण गोयल, प्रदीप सिंह, राकेश बुधिया, गुरमुख सिंह खोखर, जयप्रकाश मुंघघडा व विमान कुमार पाल उपस्थित थे.