चाईबासा : पुटीसिया चौक से बड़ा लागड़ा पुलिया तक सड़क निर्माण की मांग उठी है. इस संबंध में बड़ा लागड़ा पंचायत के मुखिया लखन बिरुआ ने उपायुक्त से लिखित मांग की है. इसमें उल्लेख किया गया है कि बड़ा लागड़ा ग्राम की सड़क एकदम खराब हो चुकी है. विगत 40 वर्षो से यहां सड़क बना ही नहीं है.
बरसात में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. यह सड़क पुटिसिया चौक से ओड़िशा सीमा में मिला है. इस सड़क के बनने से क्षेत्र के जनता को बहुत लाभ मिलेगा. इससे दोनों राज्यों का व्यापार बढ़ेगा व क्षेत्र की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी.