12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति में फरजीवाड़ा

गलत आय प्रमाण पत्र देकर लगाया चूना मनोज कुमार चाईबासा : वित्तीय वर्ष 2013-14 में जिला कल्याण विभाग से लगभग दो करोड़ 10 लाख रुपये की छात्रवृत्ति वितरण में बड़े पैमाने पर गोलमाल किया गया है. अवैध रूप से आय प्रमाणपत्र बनाकर बड़ी संख्या में छात्रों ने छात्रवृत्ति हासिल कर ली है. इस खुलासे के […]

गलत आय प्रमाण पत्र देकर लगाया चूना
मनोज कुमार
चाईबासा : वित्तीय वर्ष 2013-14 में जिला कल्याण विभाग से लगभग दो करोड़ 10 लाख रुपये की छात्रवृत्ति वितरण में बड़े पैमाने पर गोलमाल किया गया है. अवैध रूप से आय प्रमाणपत्र बनाकर बड़ी संख्या में छात्रों ने छात्रवृत्ति हासिल कर ली है. इस खुलासे के बाद सरकार ने पश्चिम सिंहभूम में छात्रवृत्ति वितरण की जांच का आदेश दिया है.
सरकार से मिले दिशानिर्देश के बाद जिला कल्याण पदाधिकारी ने छात्रवृत्ति पाने के लिए प्रस्तुत प्रमाणपत्रों की जांच का जिम्मा सीओ को दिया है. आय प्रमाण पत्र देने वाले छात्र के पिता नौकरी में हैं या खेती करते हैं या फिर मजदूर हैं या दुकानदार, इसकी स्पॉट जांच सीओ करेंगे. क्योंकि अधिकांश छात्र-छात्राओं ने खेती को अपनी आय का श्रोत बताकर कम राशि का आय प्रमाण पत्र बनवाया है और उसके आधार पर छात्रवृत्ति का लाभ लिया है. जिनके पिता नौकरी में हैं या दुकानदारी से उनकी अच्छी आमदनी हो रही होगी और आय प्रमाण पत्र में गलत ब्योरा दिया होगा तो वैसे छात्रों को चिह्न्ति कर कार्रवाई किये जाने की तैयारी है.
12 हजार छात्रों ने किया था आवेदन
इंटरमीडिएट, ग्रेजुऐशन, पीजी तथा अन्य व्यावसायिक कोर्स के लिए वित्तीय वर्ष 2013-14 में कुल लगभग 12 हजार एससी, एसटी तथा ओबीसी के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. इसमें से राशि के अभाव में 1927 विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य सभी के बीच 2 करोड़ 10 लाख की राशि बांटी गयी है.
दर्ज होगी प्राथमिकी, राशि की होगी वसूली
इस साल में जिन विद्यार्थियों ने गलत ढंग से आय प्रमाण पत्र बनाकर छात्रवृत्ति का लाभ लिया है उन पर एफआइआर किया जायेगा. विद्यार्थियों से ली गयी राशि की वसूली भी कल्याण विभाग करेगा. बिना जांच के आय प्रमाण पत्र देने के मामले में एफआइआर में सीओ को भी पार्टी बनाया जायेगा. एक तरह से बिना जांच के आय प्रमाण पत्र देने के मामले में उनको भी कानूनी रूप से अपना पक्ष रखना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें