मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के सेलाई चौक पर गुवा गोली कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. इसमें मनोहरपुर की पूर्व विधायक जोबा माझी, जगन्नाथपुर के विधायक मंगल सिंह बोबोंगा व पूर्व विधायक बहादुर उरांव मुख्य रूप से शामिल हुए.
इस दौरान सभी ने शहीद वेदी पर विधिवत पूजा अर्चन की व पुष्प गुच्छ अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक जोबा माझी ने कहा कि अलग झारखंड राज्य की लड़ाई के लिए आंदोलन हुआ, उसमें हमारे कई साथी शहीद हुए. झारखंड राज्य तो मिल गया.
अब एक और लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है, हमारे लोगों को वन ग्राम पट्टा दिलाने के लिए. सारंडा क्षेत्र में कई खदानें हैं, फिर भी यहां के लोगों का जीवन स्तर अब तक ऊंचा नहीं उठ सका है. अपने बच्चों व परिवार के हक व अधिकार के लिए लड़ाई का हिस्सा बनें. केंद्र सरकार द्वारा चलाये गये सारंडा एक्शन प्लान पर उन्होंने कहा कि सोलर, रेडियो व साइकिल से विकास की परिभाषा नहीं लिखी जा सकती.
श्रीमती माझी ने कहा कि कि मैं विधायक रहूं या ना रहूं. इस क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ रहूंगी. देवेंद्र माझी के अधूरे सपनों को पूरा करने, लोगों को हक व अधिकार दिलाने, जल-जंगल व जमीन का मालिकाना हक दिलाने के लिए साथ दूंगी. उन्होंने 14 अक्तूबर को गोइलकेरा में शहीद देवेंद्र माझी के शहादत दिवस पर सारंडा क्षेत्र की जनता को गाजे-बाजे के साथ काफी संख्या में गोइलकेरा पहुंचने का आह्वान किया है.
सभा का संचालन सोनू सिरका ने किया. इस मौके पर मुख्य रूप से ईशा खान,पंकज महतो, बहादुर मुमरू, मोनालिसा हांसदा, बुधराम चेरोवा, कुदा चांपिया,जेना पूर्ति, मनोहर झा समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
19 को झामुमो में शामिल हो सकती हैं जोबा माझी
मनोहरपुर. लगातार तीन बार मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनी गयीं विधायक सह पूर्व मंत्री जोबा माझी आगामी विधानसभा का चुनाव झारखंड मुक्ति मोरचा से लड़ सकती हैं. वर्तमान में जोबा माझी झारखंड विकास मोरचा(प्र) की केंद्रीय महासचिव हैं. 2009 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोरचा (डेमोक्रेटिक) से परास्त होने के बाद उन्होंने झाविमो का दामन थामा था.अब 2014 के चुनाव से पूर्व जोबा के झामुमो में शामिल होने की चर्चा से राजनीतिक समीकरण बदलने लगे हैं.
सेलाई शहीद स्मारक स्थल पर सभा में इसकी घोषणा पूर्व विधायक बहादुर उरांव ने इशारों में किया. उन्होंने कहा कि तमाम पुराने साथियों के साथ 19 सितंबर को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष झामुमो में शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि सिर्फ जोबा माझी ही नहीं, बल्कि जगन्नाथपुर पूर्व विधायक मंगलसिंह बोबोंगा भी झामुमो में शामिल होंगे.