चक्रधरपुर : जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में विद्यार्थियों ने फर्जीवाड़ा कर नामांकन लेने का प्रयास किया. अभी कॉलेज प्रशासन ने उनके खिलाफ कोई कड़ा फैसला नहीं लिया है. लेकिन उनका नामांकन रद करने का फैसला किया है. साथ ही जांच कमेटी गठित की जायेगी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, स्नातक पार्ट वन के प्रतिष्ठा विषयों में सीट निर्धारित कर दी गयी है. इससे कई विद्यार्थियों का नामांकन नहीं हो सका. इस पर नामांकन से वंचित कुछ विद्यार्थियों ने फॉर्म पर प्राचार्य के हस्ताक्षर का फर्जीवाड़ा किया. उन्होंने नामांकन लेने की कोशिश की, लेकिन पकड़े गये. काउंटर क्लर्क ने उनका फर्जी हस्ताक्षर पकड़ लिया. इसके बाद फॉर्म को प्राचार्य को सौंप दिया.
इसमें हिंदी में एक, राजनीति शास्त्र में दो व इतिहास में एक फॉर्म में फर्जी हस्ताक्षर पकड़ा गया. मालूम रहे कि नामांकन फॉर्म में प्रतिष्ठा विषय के विभागाध्यक्ष का हस्ताक्षर लिया जाना था. लेकिन विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष का हस्तारक्ष नहीं कर, प्राचार्य का फर्जी हस्ताक्षर कर दिया था.