झारखंड में महिलाओं को खुशियों की एक और सौगात
चाईबासा :केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां उज्जवला योजना के तहत दूसरे गैस सिलेंडर का रिफिल कराया जा रहा है. प्रधान ने कहा कि एक-डेढ़ साल में चाईबासा में भी पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति शुरू हो जायेगी. श्री प्रधान ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ शुक्रवार को उज्जवला योजना के तहत दूसरे सिलेंडर रिफिल कराने की योजना की शुरुआत की. चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में आयोजित उज्ज्वला दीदी प्रमंडलीय सम्मेलन में डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरण का कार्य शुरू हुआ.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के शासन के काम में महिलाओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सनुश्चित होगी. आर्थिक रूप से महिलाओं का सशक्त बनाना है. राज्य में पांच साल पहले केवल 25 प्रतिशत परिवारों के पास एलपीजी कनेक्शन था. पिछले साढ़े चार सालों में राज्य में 32 लाख गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन से जोड़ा गया है. 10 सितंबर तक ये संख्या बढ़कर 43 लाख पहुंच जायेगी. अभी 10 लाख और बहनों को एलपीजी योजना से जोड़ने का लक्ष्य है.
पंचायतों में 2-2 उज्जवला दीदी करेंगी जागरूक : रघुवर दास ने कहा, प्रत्येक पंचायत में 2-2 की संख्या में उज्जवला दीदी की तैनाती की गई है. जो एलपीजी का उपयोग करने वाली लाभुक बहनों को ट्रेनिंग देंगी. साथ ही योजना से छुटे लाभुकों की सूची बनाने के साथ ही ग्रामीणों को योजना के प्रति जागरुक करेंगी.नौ सितंबर को रांची में सखी मंडल की 70 महिलाओं को मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग दी जायेगी.
रामगढ़ में खुलेगा न्यूट्रिशियन प्लांट : मुख्यमंत्री ने कहा कि सखी मंडल से जुड़ीं 25 हजार बहनें जल्द ही न्यूट्रिशियन प्लांट में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए रेडी-टू-इट का निर्माण करेंगी. पूर्व में दिल्ली के ठेकेदार रेडी-टू-इट के नाम पर 500 करोड़ ले जाते थे. अब यह राशि सखी मंडल को दी जायेगी. पहले चरण में सरकार 10-15 दिनों के अंदर रामगढ़ में दो करोड़ की लागत से न्यूट्रिशियन प्लांट खोलने जा रही है. इसके बाद हर जिले में न्यूट्रिशियन प्लांट खुलेगा. संचालन से लेकर न्यूट्रिशियन प्रोडेक्ट के निर्माण का जिम्मा जेएसएलपीएस के सखी मंडल को दिया जायेगा.
हर पंचायत में दो-दो मिट्टी डॉक्टर होंगी प्रतिनियुक्त : सीएम ने कहा कि सरकार ने सखी मंडल की बहनों को मिट्टी डॉक्टर के रूप में तैयार करने की योजना बनायी है. हर पंचायत में 2-2 की संख्या में मिट्टी की डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसके तहत खेती से पूर्व लैब में मिट्टी की जांच होगी.
नोवामुंडी टीएमएच में भी मिलेगा आयुष्मान का लाभ : सीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत एक से डेढ़ माह के अंदर जमशेदपुर की तरह नोवामुंडी के टाटा मुख्य अस्पताल में भी चाईबासा वासियों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलने लगेगी. सीएम ने कहा कि चाईबासा के मानकी-मुंडा संघ ने ज्ञापन सौंपकर आदिवासी समाज के दिउरी (पुजारी) को सम्मान राशि देने की मांग की गयी थी. मांग पर विचार करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक माह मानकी-मुंडा व डाकुवा की तरह ही दिउरी को भी सम्मान राशि देने का फैसला किया गया है. इसके तहत हर माह एक-एक हजार रुपये दिउरी को देने का फैसला लिया गया है. सम्मान राशि का वितरण सितंबर से शुरू होगा.