चाईबासा : इन दिनों डायरिया के छिटपुट मामलों से ही आइसोलेशन वार्ड के बिस्तर मरीजों से फुल हो गये हैं. हालांकि मौसमी बीमारी के कहीं विस्फोट होने की खबर नहीं है लेकिन मौसमी बुखार एवं उल्टी-दस्त के मामले अस्पताल आ रहे हैं.
सदर अस्पताल के आइसेलेशन वार्ड में कुल छ: बेड हैं जिसमें अभी चार मरीज हैं और दो मरीजों को गुरुवार को ही छुट्टी दे दी गयी. उल्टी-दस्त एवं बुखार के मरीजों को ओपीडी में ही दवा देकर घर भेज दिया जा रहा है.
बहुत गंभीर होने पर ही मरीज को भर्ती किया जा रहा है. आइसोलेशन में अभी पाताहातु निवासी रिडिया सोय, पाटागुईरा निवासी भींगी गोप, जगन्नाथपुर निवासी मुगी केरकेट्टा एवं दुदुन पुरती भर्ती हैं.