चाईबासा : दो अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल ने चार दिन पूर्व घर से भागकर शादी रचा ली. कानूनी कार्रवाई से बचने और शादी के संबंध में सूचना देने के लिए दोनों रविवार को खुद सदर थाना पहुंचे. पुलिस ने दोनों के परिवार वाले को थाना बुलाया. शादी से इनकार कर घर वापस लौट जाने के लिए लड़की के मां ने दबाव बनाया.
लेकिन लड़की ने घर वापस लौटने से मना कर लड़के के साथ रहने की इच्छा जतायी. बालिग होने और एक-दूसरे के साथ स्वेच्छा से रहने की बात पर पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया. हालांकि लड़की पक्ष वाले इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने पर अड़े थे.
लेकिन लड़की के मां ने अपनी बेटी से सभी संबंध तोड़ने की बात कहकर प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी. युवक-यवती शहर में स्थित होंडा के शो रूम में काम करते थे. इस दौरान दोनों में प्यार परवान चढ़ा और शादी की नीयत से चार दिन पूर्व दोनों घर से फरार हो गये थे. अंतत: रविवार को दोनों शादी के बंधन में बंध गये.