जैंतगढ़/जगन्नाथपुर : जमीन कब्जा को लेकर जैंतगढ़ में भू माफिया ने जमीन मालिक के तीन भाइयों को मार गंभीर रूप से घायल कर दिया. तीनों घायलों का इलाज चंपुआ अस्पताल में चल रहा है. घटना बुधवार करीब ढेड़ बजे दोपहर की है. जख्मी शंभु गुप्ता ने हमलावरों के रूप में महबूब आलम उर्फ ननका, नूर आलम, मुजाहिद आलाम मास्टर, राहत, कामो, मरगुब आलम, एहसान आलम, नाबेद आलम, अरशद आलम, तस्कूर आलम, अकिब आलम की पहचान दर्ज कराते हुए जानलेवा हमला किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में शंभू ने बताया है कि दोपहर लगभग डेढ़ बजे हथियारों से लैश हमलावरों ने विवादित जमीन पर जबरन खूंटा गाड़ने का प्रयास किया. यह देखकर वह उन्हें समझाने लगा और कहा कि यह मामला विचाराधीन है और जमीन का सीमांकन भी अधूरा है, इसलिए यहां खूंटा नहीं गाड़ा जाये. उनके यह कहने पर युवक उन पर टूट पड़े और साबल, लोहे का रड, डंडा, लात घूंसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी. शंभू को पिटता देखकर भाई अनुप कुमार गुप्ता व अनीत गुप्ता बीच-बचाव के लिए आये तों उन पर भी जानलेवा हमला किया गया. तीनों की तब तक पिटाई की गयी जब तक तीनों बेहोश होकर नहीं गिर गये. आरोप है कि जाते-जाते हमलावारों ने तीनों भाईयों के हत्या करने की धमकी भी दी व 20 हजार रुपये भी छीनकर ले गये.
बंद हो गया बाजार-दुकानें
बुधवार को जमीन विवाद और मारपीट के बाद जैंतगढ़ में तनाव की स्थिति बन गयी. मामले में जैंतगढ़ बाजार व दुकाने ंघटना के बाद देर शाम तक बंद रहा. सड़क जाम की स्थिति बन गई. लोगों ने 24 घंटे में हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गुरुवार को जैंतगढ़ बाजार व सड़क जाम करने की चेतावनी दी है.