19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल किराया बढ़ने से यात्रियों में नाराजगी

चक्रधरपुर : केंद्र सरकार द्वारा रेल किराया में बढ़ोतरी करने से रेल यात्रियों में खासी नाराजगी देखी गयी. यात्रियों की माने तो मोदी सरकार में किराया बढ़ने की कतई उम्मीद नहीं थी. महंगाई के इस दौर में किराया बढ़ा कर सरकार ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. व्यापारियों की माने तो माल भाड़ा बढ़ने […]

चक्रधरपुर : केंद्र सरकार द्वारा रेल किराया में बढ़ोतरी करने से रेल यात्रियों में खासी नाराजगी देखी गयी. यात्रियों की माने तो मोदी सरकार में किराया बढ़ने की कतई उम्मीद नहीं थी. महंगाई के इस दौर में किराया बढ़ा कर सरकार ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है.

व्यापारियों की माने तो माल भाड़ा बढ़ने पर भविष्य में इससे प्रति दिन इस्तेमाल की जाने वाली कई चीजों की कीमतों में भी असर पड़ेगा. किराया बढ़ने को लेकर प्रभात खबर के प्रतिनिधि ने चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से प्रतिक्रिया लिया.

प्रमिला मोहांती ने कहा कि मोदी सरकार अच्छे दिन का सपना दिखा कर आम जनता से वोट लेकर आम जनता को महंगाई का बोझ दे रही है. जिससे गरीब व मिडिल क्लास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. विसु महारीणा ने कहा कि मोदी ने महंगाई रोकने का वादा कर आम लोगों से वोट मांगा. अब महंगाई का बोझ बढ़ा रही है. श्री महाराणा ने कहा कि चक्रधरपुर से सैकड़ों विद्यार्थी बाहर जाते हैं. रेल किराया बढ़ने से उन विद्यार्थियों को आने जाने में काफी परेशानियां होगी.

सुरजीत दे ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने से कुछ दिन बाद प्रधानमंत्री ने महंगाई बढ़ा दी. जो आम जनता को उम्मीद नहीं थी. रेल किराया बढ़ने से महंगाई बेलगाम हो जायेगी. सरकार को एक साथ 14.2 प्रतिशत रेल किराया बढ़ोतरी नहीं करना चाहिए था. एहतेशामुल हक ने कहा कि रेल किराया बढ़ने से शिक्षा के क्षेत्र में भी परेशानी होगी.

जो विद्यार्थी सीकेपी से जमशेदपुर आवाजाही कर पठन-पाठन करते हैं. उनका बजट बिगड़ जायेगा. जिससे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. शत्रुघ्न दास ने कहा कि मोदी बड़े-बड़े वादे कर लोगों के साथ धोखा कर रहे है. किराया बढ़ने से सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों को सबसे अधिक परेशानियां उठानी पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें