कश्यप केमिकल के मिक्सिंग प्लांट में देर रात हुई लूटपाट
चाईबासा : पांड्राशाली ओपी अंतर्गत कश्यप केमिकल कंपनी के घाघरी गांव स्थित मिक्सिंग प्लांट में मंगलवार की रात हुई डकैती के 36 घंटों बाद भी पुलिस खाली हाथ है. दिलचस्प है कि डकैती के महज चार घंटे के भीतर ही अपराधियों ने 96 ड्रम अलकतरा को गायब कर दिया और पुलिस इसे खोजती रह गयी.
लूटे गये 96 ड्रम अलकतरा की खोज में पुलिस ने बीती रात जमशेदपुर में अलकतरा की गैरकानूनी तरीके से खरीद-बिक्री वाले कुछ संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी की. लेकिन इसमें भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं आया. पुलिस इस मामले में ठेकेदारों की संलिप्तता से भी इनकार नहीं कर रही है.
पुलिस का मानना है कि पीच सड़क के लिये अलकतरा की जरूरत होती है. वहीं सहज में अलकतरा उपलब्ध नहीं होने के कारण इसकी भारी मांग बनी रहती है. पीच सड़क का काम लेने वाले ठेकेदारों द्वारा कई बार इस तरह अलकतरा लूट की घटनाओं को अंजाम दिलाया जता है. इसके कारण पुलिस इस पहलू पर ध्यान देते हुए पीच सड़क का काम लेने वाले ठेकेदारों को टटोलने में जुटी है. इसी क्रम में जमशेदपुर के कुछ इलाके में संदेह के आधार परछापामारी की गयी.
मझगांव में हो चुकी है ऐसी घटना
मझगांव थाना क्षेत्र में भी डेढ़ माह पूर्व इस तरह की अलकतरा लूट की घटना हो चुकी है. उस समय ठेकेदार भोला सिंह के कई ड्रम अलकतरा हड़ुवाखमन गांव से लूटे लिये गये थे. हालांकि पुलिस दबाव में तब मामला दबा दिया गया था.
पंड्राशाली को बनाया टारगेट
पंड्राशाली ओपी क्षेत्र अपराधियों के लिये पिछले कई सालों से साफ्ट टारगेट बन चुका है. बेखौफ अपराधी क्षेत्र में बिजली तार बिछा रही ठेका कंपनी से कीमती तारों की लूट, युवती को अगवा कर लेवी की मांग के अलावा हॉर्करों से दिन-दहाड़े लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है.