नोवामुंडी : बड़ाजामदा में चोरों की सक्रियता बढ़ने से आम लोगों की नींद हराम है. रविवार की रात रेफरल अस्पताल के क्वार्टर में घुस कर विद्युत कुमार नामक अस्पताल कर्मी का एक मोबाइल सेट व दो हजार रुपये चोर उड़ा ले गये. एक अलग घटनाक्रम में चोरों ने योगेन पिंगुवा के घर में सेंधमारी कर बक्सा में रखे लाखों रुपये उड़ा लिये गये.
अनुमान लगाया जा रहा है कि बक्से में 20 वर्षो में एक-एक रुपया कर जमा किये गये छह लाख से अधिक रुपये थे. योगेन हड़िया की दुकान से विगत 20 साल से काम कर रहा है. आलम यह है कि चोरी के बावजूद भुक्तभोगी की ओर से अब तक पुलिस को लिखित जानकारी नहीं दी गयी है. अलबत्ता योगेन ने पुलिस के पचड़े में पड़ने के बजाये पुजारी की शरण ली.
जहां से उसे 21 दिन के भीतर चोरी गये रुपये वापस मिलने का भरोसा मिला है. पुजारी ने यह भी ताकीद की है कि तब तक सेंधमारी कर दीवार में अंदर घुसने के लिए बनाये गये छेद को भी बंद नहीं करना है. बड़ाजामदा की मुखिया प्यारवती देवगम, दुर्गा देवगम ने चोरी के शिकार लोगों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. इससे पूर्व सेंट्रल अस्पताल परिसर से एक बोलेरो व बड़ाजामदा बाजार से एक डंपर चोरी हो गया. बावजूद पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.