चाईबासा : देश का विकास बाधित करने व विपक्ष द्वारा संसद में गतिरोध उत्पन्न किये जाने के विरोध में चाईबासा तांबो चौक पर गुरुवार को ‘लोकतंत्र बचाओ उपवास एवं धरना’ आयोजित हुआ. सुबह 10 बजे से आरंभ इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में सांसद लक्ष्मण गिलुवा सहित जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपवास रखा.
इस एकदिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान सांसद सह प्रदेश भाजपाध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज देश की सरकार उपवास पर है. उन्होंने कहा, हमारा उपवास विपक्ष की तरह नकली नहीं, हम छोले भटूरे नहीं खा रहे, बल्कि अपना दायित्व निभा रहे हैं. यह उपवास संसद का बजट सत्र बाधित करने के विरोध में किया जा रहा है.