नोवामुंडी : मृतक राम सिंह सिरका के भाई जेटिया के अनुसार दो सप्ताह पहले 14 मार्च (बुधवार) को वह अपनी पत्नी के साथ एक शादी समारोह में मुंडा टोला गया था. इसका लाभ उठाकर हत्यारों ने उसके भाई राम सिंह सिरका की हत्या कर दी.
Advertisement
जंगल में ले जाकर की राम सिंह की हत्या
नोवामुंडी : मृतक राम सिंह सिरका के भाई जेटिया के अनुसार दो सप्ताह पहले 14 मार्च (बुधवार) को वह अपनी पत्नी के साथ एक शादी समारोह में मुंडा टोला गया था. इसका लाभ उठाकर हत्यारों ने उसके भाई राम सिंह सिरका की हत्या कर दी. सेलाई बोयपोय राम सिंह सिरका की बेटी मुगी सिरका से […]
सेलाई बोयपोय राम सिंह सिरका की बेटी मुगी सिरका से प्यार करता था. लेकिन राम सिंह इसका विरोध करता था. जिसके कारण राम सिंह की हत्या कर दी गयी.
जेटिया के अनुसार उस रोज रात में वह (जेटिया) शादी घर में रूक गया. उसकी पत्नी वापस अपने घर लौटने के लिये निकली थी, लेकिन बीच रास्ते में चाचा के लड़का रेन्सो सिरका के घर रूक गयी. दूसरे दिन गुरुवार को वह अपने घर पहुंचा, तो भाई रामसिंह सिरका, भाभी व बच्चे नहीं थे. घर के अगल-बगल अपने भाई, भाभी और बच्चों के बारे में पता लगाया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका.
डाकुवा ने जेटिया को बतायी हत्या की बात
शुक्रवार (16 मार्च) की सुबह आठ बजे गांव के डाकुवा काशीनाथ बोयपाय उसके घर आया. उसने कहा कि उसका बेटा मासा बोयपाय, दुलबोय बोयपाय, सेलाई बोयपोय और तुम्बा बोयपोय, डोमा बोयपोय, सोमा सिरका, जर्मन सिरका, राम सिरका, कड़िया सिरका बुधवार की रात उसके भाई राम सिंह को पकड़ कर जंगल ले गये थे. वहां उन्होंने उसकी हत्या कर दी है. उसकी भाभी व बच्चे डर से भाग गये हैं. यह सुनकर वह काफी डर गया. इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी. वह अपने भाई, भाभी व बच्चों को ढूंढ़ता रहा. उसने बताया कि उसके भाई को मारने वाले सभी गांव के हैं. वे गांव छोड़कर भाग गए हैं.
राम सिंह के आंगन में मिले खून के धब्बे, सन्नाटा
रामसिंह सिरका की हत्या के बाद चेतानसायी स्थित उसका घर वीरान पड़ा है. घर में सिर्फ मुर्गियां हैं. घर के बर्तन में खाना व धान का पुड़ा बनाकर अनाज रखा हुआ है. उसके आंगन में खून के धब्बे मिले हैं. ग्रामीणों को हत्या की जानकारी होने के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है. बाहरी व्यक्ति को देख कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है. घटना के बाद रामसिंह के घर में रखे एक टिन के बक्से को उसके भाई जेटिया सिरका अपने घर ले गया है. ग्रामीण मुंडा ने उसे बुलाकर बक्सा खुलवाया. मृतक के परिवार के आधारकार्ड व वोटर कार्ड समेत 10 रुपये का नोट मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement