चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में शुक्रवार को आकस्मिक सिंडिकेट की बैठक बुलाई गई. चाईबासा स्थित मुख्यालय के सभागार में कुलपति प्रो. डॉ. शुक्ला महंती की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज का मुद्दा जोर-शाेर से उठा. तय किया गया कि लॉ कॉलेज का अस्तित्व बचाये रखने के लिए विश्वविद्यालय झारखंड सरकार के उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग से वार्ता करेगा.
मांग की जायेगी कि कॉलेज के अलग स्थापना से संबंधित अधिसूचना उच्च शिक्षा विभाग जल्द से जल्द जारी कर दे. सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ला ने यह मुद्दा जोरशोर से उठाया. कहा कि कॉलेज की स्थापना से संबंधित विभागीय अधिसूचना के अभाव में बार काउंसिल अॉफ इंडिया की ओर से कॉलेज की मान्यता को रोक कर रखा गया है. लिहाजा छात्र हित में इस काम को पूरा कराने के लिए की मांग रखी गई.
बैठक में क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा विभाग में पदों के सृजन पर चर्चा की गई. विवि की ओर से टीआरएल डिपार्टमेंट के अंतर्गत छह पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति का प्रस्ताव जेपीएसएसी को भेजा था. जेपीएससी ने विश्वविद्यालय को संबंधित विभाग के अंतर्गत पढ़ाई जाने वाली भाषाओं का उल्लेख करते हुए भाषावार पद निर्धारण कर प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया. जेपीएससी द्वारा प्रेषित पत्र के आलोक में विवि की सिंडिकेट में संथाली, कुड़माली और हो भाषा के लिए दो-दो शिक्षकों का पद का सृजन किया गया.
कुल छह पदों पर बहाली का प्रस्ताव भेजा गया. सोमवार को सिंडिकेट द्वारा पारित प्रस्ताव को जेपीएससी को भेजा जाएगा. इसके बाद इनकी नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा. ये रहे बैठक में मौजूद : बैठक में वित्त सलाहकार मधुसूदन, कुलसचिव डॉ. एसएन सिंह,
कुलानुशासक डॉ. एके झा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. एके उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
सहायक व उप कुलसचिव की नियुक्ति का अनुमोदन
कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट ने जेपीएससी की ओर से अनुशंसा के आधार पर एक सहायक कुलसचिव व दो उप कुलसचिव की नियुक्ति का अनुमोदन कर दिया. उप कुलसचिव में एमके मिश्रा व मंगलेश्वर भगत की नियुक्ति हुई है. वहीं सहायक कुलसचिव में रोहित समीर केरकेट्टा की नियुक्ति का अनुमोदन किया गया है. एमके मिश्रा इससे पहले कोल्हान विवि में ही सहायक रजिस्ट्रार के पद पर सेवारत थे. वहीं दो अन्य अधिकारी रांची से आ रहे हैं.