जिला कांग्रेस कमेटी ने पुराना उपायुक्त कार्यालय पर दिया धरना
Advertisement
चुनावी घोषणा पत्र के बजाय गुप्त एजेंडा पर काम कर रही सरकार
जिला कांग्रेस कमेटी ने पुराना उपायुक्त कार्यालय पर दिया धरना उपायुक्त को राज्यपाल के नाम 12 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया चाईबासा : केंद्र व राज्य सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर जनता को गुमराह कर रही है. चुनावी घोषणा पत्र के बजाय सरकार गुप्त एजेंडा पर काम कर रही है. बेरोजगार युवक-युवतियों के साथ मजाक हो रहा […]
उपायुक्त को राज्यपाल के नाम 12 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया
चाईबासा : केंद्र व राज्य सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर जनता को गुमराह कर रही है. चुनावी घोषणा पत्र के बजाय सरकार गुप्त एजेंडा पर काम कर रही है. बेरोजगार युवक-युवतियों के साथ मजाक हो रहा है. उक्त बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शकील अख्तर अंसारी ने कहीं. वे सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पुराना उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना हुआ था.
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकू ने बताया कि यह प्रदर्शन गोइलकेरा में जिला भू-अर्जन विभाग और पथ निर्माण विभाग द्वारा दोहरा मापदंड अपनाने के खिलाफ, कोल्हान में मानकी-मुंडा से ऑनलाइन मालगुजारी वसूली, राज्य सरकार के सभी विभाग में थर्ड व फोर्थ ग्रेड की नौकरी में ज़िले के अभ्यर्थियों की नियुक्ति सहित अन्य को लेकर किया गया है.
उपायुक्त को राज्यपाल के नाम मांगपत्र सौंपा गया. पूर्व सांसद दुर्गा प्रसाद जामुदा, राहुल आदित्य, त्रिशानु राय, राधामोहन बनर्जी, शैली शैलेन्द्र सिंकू, तुराम बिरुली, संजय बिरुली, जोसेफ पूर्ती, राजकुमार रजक, अशरफुल होदा, सुशीला पुरती, नीतिमा बारी, मेवालाल होनहागा, महावीर बिरुली व अन्य ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement